श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
ग्राम बघमर्रा में सार्वजनिक और शासकीय भूमि पर बनाए गए खाद गड्ढे से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। गांव के ही व्यक्ति द्वारा इस गड्ढे में गोबर और कचरा डाला जा रहा है। बरसात के कारण गड्ढे में पानी भर गया है, जिससे तेज बदबू फैलने लगी है और आसपास गंदगी फैल रही है।
ग्रामीण कामरतन वर्मा ने इस गंभीर समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) खैरागढ़ को शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह गड्ढा वार्ड क्रमांक 07 और 08 के बीच घनी आबादी वाले क्षेत्र में है। पास में ही हैंडपंप है, जिससे सैकड़ों लोग पीने का पानी लेते हैं। गड्ढे का गंदा पानी हैंडपंप के पानी को दूषित कर रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि दूषित पानी पीने से डायरिया, हैजा और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बरसात में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे मलेरिया और डेंगू का खतरा भी बना हुआ है।
कामरतन वर्मा ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले सरपंच और सचिव से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने एसडीएम खैरागढ़ से मांग की है कि इस गड्ढे को तुरंत पाटकर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए, ताकि गांव में महामारी फैलने से रोकी जा सके।
Live Cricket Info