24 साल से आस्था का प्रतीक था यह पीपल का पेड़
श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
शहर से करीब दो किलोमीटर दूर ग्राम सर्रागोंदी में कुछ दिन पहले एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे क्षेत्र को भावुक कर दिया। गांव के बाहर स्थित वह पीपल का पेड़, जो करीब 24 वर्षों से ग्रामीणों की श्रद्धा का केंद्र था, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात के अंधेरे में काट दिया गया। इस पेड़ को गांव की 91 वर्षीय देवला बाई पटेल ने स्वयं लगाया था और वर्षों तक अपने बच्चे की तरह उसकी देखभाल करती रहीं।
देवला बाई से मिलते ही विधायक हुईं भावुक
घटना की जानकारी मिलते ही खैरागढ़ क्षेत्र की विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ सर्रागोंदी पहुँचीं। उन्होंने ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली और देवला बाई पटेल से मुलाकात की। बुजुर्ग महिला की आँखों में आँसू देखकर विधायक वर्मा भावुक हो उठीं और उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की भावना का सम्मान किया जाएगा।
हनुमान मंदिर निर्माण के लिए तीन लाख की घोषणा
विधायक वर्मा ने मौके पर घोषणा की कि जहाँ पीपल का पेड़ था, उसी स्थान पर हनुमान मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने तीन लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर की घेराबंदी और अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए भी अतिरिक्त सहयोग दिया जाएगा, ताकि श्रद्धास्थल सुंदर और सुसज्जित बन सके।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश और पौधारोपण
इस मौके पर विधायक ने कहा, “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं, आस्था और पर्यावरण दोनों का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने मौके पर रुद्राक्ष के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
विकलांग ग्रामीण को ट्राईसाइकिल दिलाने का वादा
विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया कि इस पेड़ से पूरे गांव की भावनाएँ जुड़ी थीं, इसलिए विधायक खुद ग्रामीणों के बीच पहुँचीं। कार्यक्रम में मौजूद विकलांग विश्राम यादव को जिला कलेक्टर से मिलकर ट्राईसाइकिल दिलाने का आश्वासन भी दिया गया।
घोषणा से गांव में दौड़ी खुशी की लहर
विधायक की घोषणा के बाद गांव में खुशी और संतोष का माहौल बन गया। देवला बाई पटेल ने भावुक होकर विधायक को आशीर्वाद दिया, वहीं ग्रामीणों के चेहरों पर गर्व और प्रसन्नता की झलक दिखी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, सरपंच श्रीमती फुलेस्वरी साहू, उपसरपंच मेघूराम साहू, ग्राम पटेल सुखदेव साहू, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, शेखर दास वैष्णव, भूपेंद्र वर्मा, राहुल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार साहू, संजय सिंह, सुखदेव पटेल, हरिदर्शन डीमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!








