श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
जिला भाजपा कार्यालय पिपरिया (खैरागढ़) में रविवार को जीएसटी बचत उत्सव एवं स्वदेशी भारत विषय पर विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना और जीएसटी बचत योजना की जानकारी जन-जन तक पहुँचाना रहा।
स्वदेशी ही आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र – नेहरू निषाद
मुख्य वक्ता नेहरू निषाद ने कहा कि स्वदेशी अपनाना भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहला और मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश अपने उत्पादन को प्राथमिकता देकर वैश्विक अर्थव्यवस्था में मजबूती हासिल कर रहे हैं।
उन्होंने जोर देते हुए कहा, “यदि भारत अपने उत्पादों, शिल्प, कारीगरी और तकनीकों को बढ़ावा देगा, तो हमारा देश हर क्षेत्र में समृद्ध होगा।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि स्वदेशी भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय आंदोलन है, इसे हर गाँव और हर मोहल्ले तक पहुँचाना जरूरी है।
स्वदेशी से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था और रोजगार – विक्रांत सिंह
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि स्वदेशी जीवनशैली अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी।
उन्होंने कहा, “जब लोग स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तो आत्मनिर्भरता विचार नहीं, बल्कि व्यवहारिक रूप में साकार होगी। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।”
जीएसटी बचत योजना से उपभोक्ता व व्यापारी दोनों को लाभ – घम्मन साहू
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने जीएसटी बचत उत्सव पर बोलते हुए कहा कि यह योजना व्यापारी वर्ग और उपभोक्ता दोनों के लिए फायदेमंद है।
उन्होंने विस्तार से बताया कि जीएसटी बिल के माध्यम से खरीदारी करने पर उपभोक्ताओं को न केवल सुरक्षा मिलती है, बल्कि बचत भी होती है।
भाजपा हमेशा स्वदेशी के पक्ष में – डॉ. बिसेसर साहू
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा स्वदेशी उत्पादों और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य किया है।
उन्होंने कहा, “यह अभियान केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। कार्यकर्ता इसे जन-जन तक पहुँचाएँ।”
कार्यक्रम रहा प्रेरणादायक – कोमल जंघेल
समापन पर पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर टी.के. चंदेल, आनंद सिन्हा, नीलिमा गोस्वामी, जीवन देवांगन, अनिल अग्रवाल, विनय देवांगन, शशांक ताम्रकार, नवनीत जैन, आयश सिंह, समस्त मंडल अध्यक्षगण तथा महिला मोर्चा पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!






