श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत अतरिया में जीएसटी दरों में कमी के समर्थन में बुधवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया। ग्रामीणों, व्यापारियों और युवाओं ने इसमें बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
रैली में लोगों ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से व्यापार करना आसान होगा, महंगाई पर नियंत्रण मिलेगा और आमजन को सीधा लाभ होगा।
वार्ड क्रमांक 03 में नाली निर्माण का भूमिपूजन
रैली के साथ ही ग्राम पंचायत अतरिया के वार्ड क्रमांक 03 में दो लाख रुपये की लागत से बनने वाली नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया।
विक्रांत सिंह ने कहा कि नाली निर्माण से जलभराव की समस्या का समाधान होगा और बरसात के मौसम में होने वाली असुविधा दूर होगी।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण और बुनियादी सुविधाएं गाँव की तरक्की के लिए आवश्यक हैं और पंचायत इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
पंचायत के प्रयासों की सराहना
विक्रांत सिंह ने ग्राम पंचायत अतरिया की सरपंच की तारीफ करते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधि गाँव के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे भी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें और विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी करें।
साथ ही साफ-सफाई और जल संरक्षण जैसे प्रयासों में सहयोग देने की अपील की।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा ने की।
इस दौरान भाजपा नेता हरप्रसाद वर्मा, देवकुमार सेन, पूर्णाचंद गुप्ता, बिमला हरप्रसाद वर्मा और आशीष पारख विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सभी ने अतरिया पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।
जीएसटी दरों में कटौती पर लोगों में उत्साह
रैली के दौरान ग्रामीणों और व्यापारियों ने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
विक्रांत सिंह ने भी ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि यह निर्णय देश में व्यापारिक वातावरण को और मजबूत करेगा और आमजन को राहत प्रदान करेगा।
ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी
गाँव की गलियों से निकली रैली में ग्रामीणों का उत्साह साफ नजर आया।
लोगों ने मोदी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए इसे जनकल्याणकारी और दूरगामी प्रभाव वाला निर्णय बताया।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





