श्रेयांश सिंह:खैरागढ/सलोनी
संकुल केंद्र सलोनी के तत्वाधान में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेमराज जैन, जनपद सदस्य जनपद पंचायत खैरागढ़ रहे। उन्होंने मां सरस्वती के तेल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के साथ ही विद्यालय परिसर में बच्चों के चेहरों पर उत्साह और उमंग देखने को मिली।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने पूरे वातावरण को उल्लास से भर दिया।
संबोधन के दौरान खेमराज जैन ने कहा कि — “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह हमें अनुशासन, परिश्रम, धैर्य और टीम भावना सिखाता है। हार और जीत दोनों ही हमें जीवन के महत्वपूर्ण सबक सिखाते हैं। जो खिलाड़ी हारकर भी प्रयास जारी रखते हैं, वे निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करते हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और निरंतर अभ्यास करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर संकुल केंद्र सलोनी के प्राचार्य शिवलाल साहू, संकुल समन्वयक अजय वर्मा, संकुल केंद्र मदराकुही के समन्वयक राकेश कुमार वर्मा, पूर्व माध्यमिक शाला सलोनी की प्रधानपाठक शोभना गायकवाड़, प्रधानपाठक अवेली पंचराम पटेल, शिक्षिका कला वर्मा, शिक्षक एल.बी. हिरेंद्र कुमार वर्मा, शिक्षक देवकुमार वर्मा, शिक्षक बसंत चतुर्वेदी, सहायक शिक्षक लक्ष्मीकांत साहू, सहायक शिक्षक लिखन साहू, शिक्षिका सरिता राजपूत तथा शिक्षिका हिरौंदी वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल संचालन शिक्षक गोपाल राम साहू द्वारा किया गया। उन्होंने खेलों के विभिन्न कार्यक्रमों की घोषणा और व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।
प्रतियोगिता में संकुल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, रस्साकशी सहित कई खेलों में भाग लिया। खिलाड़ियों में जोश और प्रतिस्पर्धा की भावना देखने लायक थी। मैदान में बच्चों के उत्साह ने माहौल को जीवंत बना दिया।
गांव के गणमान्य नागरिकगण, पालकगण एवं स्थानीय ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!







