

- छत्तीसगढ़ महतारी : खैरागढ़ – राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में ग्राम साल्हेवारा में आयोजित किया गया.यह जिला का दूसरा एवं विकासखंड छुईखदान का पहला समाधान शिविर रहा, जिसमें ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। शिविर में राजस्व, पंचायत, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, उद्योग, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, लोक निर्माण, जल संसाधन, मछली पालन सहित 20 से अधिक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। शिविर में कुल 205 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश मांगों से संबंधित रहे.इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर सुपोषण टोकरी प्रदान की गई, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड पंजीयन, नि:शुल्क जांच एवं दवाई वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेमलता मंडावी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा प्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष श्री राजू जंघेल, तहसीलदार श्रीमती नेहा ध्रुव, जनपद सीईओ श्री रवि कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 12 ग्राम पंचायतों – साल्हेवारा, आमगांवघाट, खादी, भाजीडोंगरी, नचनिया, सरईपतेरा, देवपुराघाट, सहसपुर, सरोधी, गोलरडीह, समनापुर, जामगांव से हजारों की संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को मछली पकड़ने के जाल, कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, उद्यानिकी विभाग द्वारा 6 किसानों को केला व पपीता की खेती हेतु चेक, पंचायत विभाग द्वारा 4 लोगों को जॉब कार्ड, 5 लोगों को पीएम आवास की चाबी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा 6 छात्रों को विज्ञान किट, खाद्य विभाग द्वारा 4 राशन कार्ड, 3 वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदन कार्ड का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ जन-जन तक पहुंचाना और पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाना है।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!
