श्रेयांश सिंह:खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो 25 अक्टूबर 2025 से प्रदेशभर के ड्राइवर “अनिश्चितकालीन स्टीयरिंग छोड़ आंदोलन” पर उतरेंगे।सं
गठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वे पिछले एक वर्ष से लगातार सरकार को अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं—
- छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण शराबबंदी,
- ड्राइवर आयोग का गठन,
- ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड की स्थापना।
संगठन ने 21 अक्टूबर 2024, 19 मार्च 2025 और 6 जून 2025 को तीन बार ज्ञापन देकर सरकार को अवगत कराया था। इसके बाद 6 जून को अंतिम अल्टीमेटम भी दिया गया था कि यदि 1 अक्टूबर 2025 तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
महासंगठन के नेताओं ने कहा कि सरकार की चुप्पी ने ड्राइवर समुदाय को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। 25 अक्टूबर से पूरे प्रदेश के ड्राइवर स्टीयरिंग छोड़कर आंदोलन पर बैठेंगे। यदि इस आंदोलन से आम जनता या जनसुविधाओं पर कोई असर पड़ता है तो उसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
संगठन ने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी न्यायोचित मांगों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र निर्णय लेगी, ताकि आंदोलन की नौबत टाली जा सके।



Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!



