Breaking News

नवरात्रि पर डॉ. नीतिराज सिंह द्वारा नौ दिनों तक निःशुल्क परामर्श

 

 

श्रेयांश सिंह:खैरागढ़

नवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रगति क्लिनिक खैरागढ़ में मरीजों के लिए विशेष सुविधा शुरू की गई है। सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित इस क्लिनिक में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नौ दिनों तक निःशुल्क ओपीडी (FREE OPD) परामर्श दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

डॉ. नीतिराज सिंह (एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन) द्वारा मरीजों को विभिन्न बीमारियों की जांच एवं परामर्श सेवाएं दी जाएंगी। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, सांस की समस्या, थायरॉइड, छाती में दर्द, किडनी की समस्या, स्ट्रोक (लकवा), मिर्गी, माइग्रेन, नींद न आना, तनाव, हाथ-पैर में झुनझुनी, कब्ज, एसिडिटी, वजन घटना-बढ़ना, घाव का देरी से ठीक होना जैसी समस्याओं का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।

डॉ. नीतिराज सिंह समय-समय पर सामाजिक सरोकार के तहत सेवाएं देते रहे हैं। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने अपनी सेवाएं निःशुल्क दी थीं। वहीं, नवरात्रि के शुभ अवसर पर वह प्रायः हर वर्ष निःशुल्क ओपीडी परामर्श का आयोजन कर जरूरतमंद मरीजों की सेवा करते हैं।

क्लिनिक का पता — सरकारी अस्पताल के पास, नावेल्टी ड्रेसेस के सामने, गोल बाजार, खैरागढ़।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 83498 05017, 99813 05017, 97541 67607।
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About श्रेयांश सिंह - ब्यूरो चीफ ( के.सी.जी. )

मैं श्रेयांश सिंह, खैरागढ़ निवासी हूं। पत्रकारिता में मुझे 10 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में मैं के.सी.जी. (KCG) में ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हूं। समाज से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से उठाना और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य रहा है। जनहित के प्रति मेरी प्रतिबद्धता ने मुझे क्षेत्र में एक विश्वसनीय पहचान दिलाई है।

Check Also

किसानों की समृद्धि ही राष्ट्र की शक्ति – आलोक चंद्र ठाकुर, खैरागढ़ में भाजपा की प्रेस वार्ता

Follow Us   श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक चंद्र ठाकुर मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.