श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
जालबांधा। क्षेत्र में किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जालबांधा सहकारी समिति के सामने रोज़ाना सुबह से ही किसान लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें ज़रूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल पा रहा।
विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने इस मामले में कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि खेती किसानी का समय होने के बावजूद किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि “सहकारी समिति की मनमानी के चलते किसानों को खाद देने की बजाय इसे कहीं और सप्लाई किया जा रहा है। किसानों को सिर्फ एक बोरी धान पकड़ा कर वापस भेज दिया जा रहा है।”
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद तत्काल उपलब्ध कराया जाए, ताकि खेती प्रभावित न हो। गुप्ता ने चेतावनी भी दी कि यदि किसानों की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी।
इस बीच किसानों ने भी नाराज़गी जताते हुए कहा कि हर साल इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। किसानो का कहना है कि सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाने होंगे, नहीं तो उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!


