श्रेयांश सिंह / खैरागढ़ – शनिवार रात लगभग 8:15 बजे शहर के वार्ड नंबर 16 स्थित दाऊचौरा इलाके में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा विवाद हो गया, जिसमें चाकू चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में विष्णु राम देवांगन (55) एवं कन्हैया देवांगन घायल हो गए हैं। विष्णु देवांगन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें देर रात बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विष्णु राम देवांगन मोहल्ले में ही किसी परिचित से बात कर लौट रहे थे। जैसे ही वे रामावतार के घर के पास पहुंचे, तभी मोहल्ले के ही पुरुषोत्तम साहू और कुणाल ने उन पर टिप्पणी की। विष्णु ने इसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन तभी कन्हैया देवांगन के घर के पास पहुंचते ही विवाद ने उग्र रूप ले लिया।
कन्हैया जब पानी लेने बाहर निकले थे, तभी दोनों आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुरुषोत्तम के हाथ में चाकू था और कुणाल ने लात-घूंसों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए कन्हैया को भी चोटें आईं। मौके पर अफरातफरी मच गई और आरोपी भाग निकले।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुरुषोत्तम साहू के सिर पर चोट लगी है। उसका इलाज अस्पताल में जारी है। जबकि दूसरा आरोपी कुणाल अब तक फरार है।
बताया गया कि घटना के समय किसी ने भी नशा नहीं किया था और विवाद केवल एक मामूली कहासुनी को लेकर हुआ। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

