श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
प्रेम कुमार सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में 6 से 8 सितंबर तक विभागीय संस्कृति महोत्सव-2025 का आयोजन होगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव में छात्र-छात्राएं अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से परंपरा और सृजनशीलता का अद्भुत संगम पेश करेंगे।
महोत्सव का उद्घाटन 6 सितंबर को शाम 7 बजे होगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्री खम्मन ताम्रकार (जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, केसीजी) शामिल होंगे। अध्यक्षता श्रीमती गिरिजा चंद्राकर (अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद खैरागढ़) करेंगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोहर चंदेल (जिला प्रतिनिधि, स. शि. सं., छ.ग.) उपस्थित रहेंगे।
तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में नृत्य, संगीत, नाटक और विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव का समापन 8 सितंबर को सुबह 11 बजे होगा। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सौमित्र तिवारी (कुलसचिव, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़) उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता श्री लालजी द्विवेदी (जिला शिक्षा अधिकारी, केसीजी) करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दीपक यादव (विभाग समन्वयक, राजनांदगांव) शामिल होंगे।
इस आयोजन का संचालन प्रेम स्मृति शिक्षा समिति खैरागढ़ द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, संस्कृति महोत्सव छात्रों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करने के साथ-साथ परंपरा और आधुनिकता के सुंदर समागम का अवसर बनेगा।
Live Cricket Info