श्रेयांश सिंह/खैरागढ़ –
छिंदारी जलाशय में निर्मित इको टूरिज्म केंद्र ‘छिंदारी के परिंदे’ में 41 लाख रुपये के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में मिशन संडे टीम ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि वन विभाग द्वारा स्वीकृत 41 लाख रुपये की राशि से बेंच निर्माण, टॉयलेट, टैंक, बोर, सोलर लाइटिंग समेत कई कार्य होने थे, लेकिन स्थल निरीक्षण में केवल 10-12 लाख का ही कार्य जमीन पर नजर आया।
25 मई को हुए निरीक्षण के एक माह बाद भी वन विभाग ने कोई जांच या कार्रवाई नहीं की है। मिशन संडे टीम ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मनराखन देवांगन, दीपक देवांगन, रविंद्र सिंह, नरेश सिन्हा, हरिदर्शन ढीमर, भूपेंद्र वर्मा और शेखर दास वैष्णव शामिल रहे।
Was this article helpful?
YesNo