श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
जिले में गौ-वंश की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए खैरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शनिवार देर रात ग्राम बेंद्रिडीह के पास एक टाटा एस वाहन से अवैध रूप से ले जाए जा रहे तीन गौवंश को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त वाहन समेत कुल मशरूका की कीमत लगभग ₹2.05 लाख आंकी गई है।
ग्रामीणों की सूचना से खुला मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बेंद्रिडीह स्थित शीतला मंदिर के पास वाहन क्रमांक CG 07 CD 2207 में कुछ लोग निर्दयता पूर्वक गौवंश को ले जा रहे थे। इस संदर्भ में लक्की सिंह राजपूत द्वारा दी गई सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर वाहन को रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें तीन नग गौवंश पाए गए, जिन्हें अमानवीय तरीके से ठूंसा गया था। आरोपियों के पास गौ-परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
गिरफ्तार आरोपी
- ईश्वर दास बंजारे (25), निवासी सूतिया
- मंजीत बंजारे (25), निवासी सूतिया
- भुनेश्वर कोसरे (19), निवासी सूतिया
- खेदू राम मारकंडे (45), निवासी चांदगढ़ी
सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ अपराध
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 342/25 के तहत गौवध निवारण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, 11(1)(d), 11(1)(e), 11(1)(f) एवं मोटर वाहन अधिनियम की धारा 146/196, 3/181, 66/192, 50, 130/177 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने सराहा टीम का कार्य
इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने खैरागढ़ थाना टीम की त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गौ-वंश तस्करी रोकने के लिए जिले में अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info