श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
क्षेत्रीय विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा के नेतृत्व में रविवार, 2 नवम्बर को कांग्रेस की मिशन संडे टीम द्वारा इतवारी बाजार तिराहा चौक, खैरागढ़ में एक विशेष सद्बुद्धि यज्ञ एवं प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया कि इतवारी बाजार से लेकर धमधा चौक तक की सड़क लंबे समय से बदहाल है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जनता की इस गंभीर समस्या के समाधान की मांग के साथ-साथ हाल ही में हुई असमय चक्रवाती बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा प्रदान करने और धान पंजीयन में आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग भी इस कार्यक्रम के माध्यम से की जाएगी।
देवांगन ने बताया कि भाजपा की साय सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की नीयत से क्षेत्र के विद्वान् पुरोहितों द्वारा वैदिक विधि से यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा स्वयं जजमान के रूप में उपस्थित रहेंगी, और क्षेत्र के विकास व जनता की समस्याओं के समाधान की कामना करेंगी।
कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अन्नदाता किसान और शहरवासी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। देवांगन ने सभी नागरिकों से रविवार सुबह 10 बजे इतवारी बाजार तिराहा चौक, खैरागढ़ पहुंचकर इस जनहित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





