श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
केरल भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेवन द्वारा टीवी चैनल पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ गया है। इस बयान से कांग्रेसजनों में गहरा आक्रोश है।
गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थाना खैरागढ़ पहुंचे और आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
विधायक ने थाना प्रभारी को चेताया कि यह धमकी न केवल लोकतंत्र और संवैधानिक मर्यादाओं पर हमला है बल्कि पूरे देश की जनता की सुरक्षा से भी जुड़ा गंभीर विषय है। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता का यह बयान उनकी हिंसक मानसिकता और चरित्र की असलियत उजागर करता है।
कांग्रेसजनों ने कहा कि ऐसे बयानों से राजनीति में असहमति के बजाय नफरत और हिंसा का माहौल फैलाने की कोशिश होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी पर तत्काल FIR दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हुई तो इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर तक उठाया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सदस्य निलंबर वर्मा, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती महोबिया, अरुण भारद्वाज, संदीप सिरमौर, यतेंद्र जीत सिंह, राधेश्याम यादव, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, रविन्द्र सिंह गहेरवार, सूर्यकान्त यादव, रिंकू महोबिया, सूरज देवांगन, शेखर दास वैष्णव, कन्हैया रजक, महेश यादव, भूपेंद्र वर्मा, हरिदर्शन ढीमर, राजा लहरे, राहुल बंजारे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





