श्रेयांश सिंह :खैरागढ़, दौऊचौरा –
एलिजियम पब्लिक स्कूल में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी झंडियों, फूलों और कृष्ण लीलाओं से संबंधित झांकियों से सजाया गया। छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण की वेषभूषा में स्कूल पहुंचे और सभी का मन मोह लिया।
दही-हांडी फोड़कर रचाई ब्रज की झलक
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की आरती और पूजन से की गई। इसके पश्चात बच्चों ने श्रीकृष्ण के बाल रूप, माखन चोरी, और रासलीला से जुड़ी प्रस्तुतियाँ दीं। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा “दही-हांडी” कार्यक्रम, जिसमें बच्चों ने मिलकर मटकी फोड़कर ब्रज की झलक प्रस्तुत की। इस आयोजन में विद्यालय स्टाफ और अभिभावक भी उपस्थित रहे।
नन्हें कलाकारों ने बटोरी सराहना
नृत्य और गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए।
विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री अरुण भारद्वाज ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।
वहीं, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती माधुरी नामदेव ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।
Live Cricket Info