श्रेयांश सिंह / खैरागढ़ – ब्लॉक के ग्राम पंचायत करमतरा के किसानों को अब तक मूंग की खराब फसल का मुआवजा नहीं मिला है। ओलावृष्टि से गर्मी की मूंग फसल को भारी नुकसान पहुंचा था, जिसका सर्वे प्रशासन द्वारा कर लिया गया था, लेकिन करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल सकी है।
इस स्थिति से नाराज किसानों की ओर से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने मोर्चा संभालते हुए सोमवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि करमतरा पंचायत के किसान लंबे समय से प्रशासन की ओर आशा लगाए बैठे हैं, लेकिन मुआवजे में हो रही देरी ने उन्हें आर्थिक संकट में डाल दिया है। संगठन ने किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का निवेदन किया है। वही करमतरा के किसान राकेश साहू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रशासन द्वारा किसानों को आश्वस्त किया गया था कि खराब फसल का मुआवजा मिलेगा लेकिन पास के गाँव जो राजनांदगांव जिले में आता है वहा किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि मिल गई लेकिन हमे सिर्फ आश्वासन मिला है अभी तक मुआवजा की राशि नहीं मिला है।
Live Cricket Info