श्रेयांश सिंह:खैरागढ़–छुईखदान–गंडई
क्षेत्र में प्रस्तावित सीमेंट फैक्ट्री को लेकर ग्रामीणों और युवाओं में भारी नाराज़गी है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 11 दिसंबर 2025 को होने वाली जनसुनवाई को रद्द करने की माँग की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में जुलाई 2024 में बड़े स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। उसके बाद अगस्त 2024 में कलेक्टर को पूरे मामले की जानकारी भी दी गई थी। प्रेस वार्ता कर भी ग्रामीणों की चिंता सार्वजनिक की गई थी। इसके बावजूद डेढ़ साल में प्रशासन ने न तो किसी गाँव में जाकर ग्रामीणों की बात सुनी और न ही आपत्तियों पर कोई बैठक की। इससे ग्रामीणों में और नाराज़गी बढ़ गई है।
युवा कांग्रेस का कहना है कि अब पर्यावरण विभाग द्वारा 11 दिसंबर 2025 को जनसुनवाई तय कर देना ग्रामीणों की भावनाओं को नज़रअंदाज़ करने जैसा है। विचारपुर, पंडरिया, बुंदेली, संडी सहित कई गाँवों के हजारों लोग पहले ही फैक्ट्री का विरोध कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री लगने से खेती-बाड़ी पर असर पड़ेगा, हवा और पानी का प्रदूषण बढ़ेगा, पशुपालन को नुकसान होगा और स्थानीय रोजगार पर संकट आएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जनसुनवाई को रद्द या आगे बढ़ाया जाए और उससे पहले प्रशासन स्वयं गाँवों में जाकर लोगों की आपत्तियों और समस्याओं को सीधे सुने। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ग्रामीणों की बात सुने बिना प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई, तो युवा कांग्रेस और ग्रामीण बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान शताक्षी देवव्रत सिंह, गुलशन तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय वर्मा, नित्य शरण सिंह, रिंकू गुप्ता, शुभम वर्मा, केदार जंघेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अब पूरा क्षेत्र प्रशासन के अगले फैसले का इंतज़ार कर रहा है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!



