श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह के प्रतिनिधि एवं खैरागढ़ रियासत के राजा आर्यव्रत देवव्रत सिंह ने शनिवार, 27 सितंबर को नवरात्रि पर्व के अवसर पर ग्राम नवागांव, अछोली और दपका में दुर्गा पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने माँ आदिशक्ति की आरती कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। आरती के बाद उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक आर्यव्रत सिंह का स्वागत किया। ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यों को और अधिक गति देंगे तथा जनता की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे।
नवागांव में उठी सड़क की समस्या
ग्राम नवागांव के ग्रामीणों ने आर्यव्रत सिंह को गांव की सड़क की बदहाल स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह समस्या लंबे समय से है, जिसे जल्द ही सुलझाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
अछोली में गली कांक्रीटीकरण को मिली हरी झंडी
ग्राम अछोली में संवाद के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व में रखी गई गली कांक्रीटीकरण की मांग पर चर्चा की। इस पर आर्यव्रत सिंह ने कहा, माता रानी की कृपा और आप सभी के आशीर्वाद से यह कार्य बहुत जल्द स्वीकृत होगा। मैं आश्वस्त करता हूँ कि आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूँगा।
दपका में सड़क निर्माण को लेकर जताई नाराजगी
ग्राम दपका के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से गांव तक पहुंचने वाले रास्ते की जर्जर हालत का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से यह मांग लंबित है और अब स्थिति बद से बदतर हो गई है।
इस पर आर्यव्रत सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा,
यह बहुप्रतीक्षित मांग है, जिसे हमने बार-बार प्रशासन के सामने रखा है। यदि इस बार भी प्रशासन ने इसे स्वीकृति नहीं दी, तो हम आपके साथ मिलकर संघर्ष करेंगे, चाहे हमें उग्र आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। मैं आपके साथ पूरी ताकत से खड़ा हूँ।
उनकी यह बात सुनकर ग्रामीणों में जोश और विश्वास दोनों देखने को मिला।
ग्रामीणों में उमड़ा उत्साह
आर्यव्रत सिंह के आगमन से तीनों ग्रामों में नवरात्रि पर्व का उत्साह और भी बढ़ गया। ग्रामीणों ने कहा कि राजा साहब का यह सीधा संवाद उन्हें आत्मविश्वास से भर देता है।
ग्रामवासियों ने भरोसा जताया कि आर्यव्रत सिंह की अगुवाई में विकास कार्य तेजी से होंगे और उनकी वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान मिलेगा।
कार्यक्रम में भारी भीड़
इस अवसर पर ग्राम सरपंच, पंच, ग्रामीणों के वरिष्ठजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। दुर्गा पंडालों में माता रानी के जयकारों के बीच वातावरण भक्तिमय हो गया और आर्यव्रत सिंह के संकल्पपूर्ण शब्दों ने लोगों में नई ऊर्जा का संचार किया।

Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!







