
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ और IIIT रायपुर के बीच एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर
श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ –
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रायपुर के बीच शैक्षणिक सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) संपन्न हुआ है। इस महत्वपूर्ण समझौते पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा एवं IIIT रायपुर के कुलपति प्रो. ओमप्रकाश व्यास ने हस्ताक्षर किए।
विद्यार्थियों को मिलेगा नई शिक्षा का अवसर
इस एम.ओ.यू. के माध्यम से विद्यार्थियों को कलाओं के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी की शिक्षा भी मिल सकेगी। इससे उनके ज्ञान और कौशल में बहुआयामी विकास संभव होगा। टेक्नोलॉजी के समन्वय से भारतीय कलाओं को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा।
संयुक्त परियोजनाओं और विनिमय कार्यक्रमों की शुरुआत
समझौते के तहत दोनों संस्थान संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर कार्य कर सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए विनिमय कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे उन्हें एक-दूसरे के शैक्षणिक परिवेश को समझने और नए दृष्टिकोण विकसित करने का मौका मिलेगा। साथ ही दोनों संस्थान संयुक्त रूप से कार्यशालाएं, सेमिनार और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करेंगे।
दोनों क्षेत्रों का समन्वय देगा वैश्विक पहचान
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. लवली शर्मा ने कहा कि टेक्नोलॉजी और कलाओं का यह संगम शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है। वहीं IIIT रायपुर के डायरेक्टर प्रो. ओमप्रकाश व्यास ने इस सहयोग को विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
शिक्षा का स्तर होगा सशक्त, भविष्य होगा उज्ज्वल
वर्तमान समय में जब टेक्नोलॉजी तेज़ी से आगे बढ़ रही है, ऐसे में कला और तकनीक का यह संयुक्त प्रयास विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा। इससे न केवल उनके शैक्षणिक स्तर में वृद्धि होगी, बल्कि भविष्य में उन्हें रोजगार और अनुसंधान के क्षेत्र में भी नए अवसर प्राप्त होंगे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

