श्रेयांश सिंह: खैरागढ़ –
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, खपरी सिरदार के छात्र अनुराग सिंह राजपूत ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी मेहनत और लगन से नया मुकाम हासिल किया है। मूल रूप से रायपुर निवासी अनुराग ने अपने पालक पिता बलराम राजपूत के साथ खपरी सिरदार में रहकर शिक्षा ग्रहण की। बलराम राजपूत एक छोटी सी दुकान में काम करते हैं, और उन्हीं के साथ रहते हुए अनुराग ने पढ़ाई की और प्रयास आवासीय विद्यालय में चयनित होकर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे ग्राम का नाम गौरवान्वित किया।
अनुराग ने कक्षा आठवीं की परीक्षा में 83% अंक अर्जित कर कक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया। उसकी इस उल्लेखनीय सफलता पर ग्राम खपरी सिरदार में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत, बीआरसी सुजीत चौहान, सीएसी गणेश रजक, प्रधान पाठक जागेश्वर सिन्हा, शिक्षिका सुशीला परते, शैल ठाकुर, चंद्रप्रभा जोशी, मार्गदर्शक इंदिरा चंद्रवंशी, पूर्व सरपंच खेमलाल निषाद समेत ग्राम के गणमान्य नागरिक ने उज्जवल भविष्य की कामना की।
ग्रामवासियों का कहना है कि अनुराग की सफलता आज के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और यह साबित करता है कि कठिनाइयों में भी सफलता संभव है, बस जज़्बा होना चाहिए।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!




