श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ –
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ ने छात्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रैगिंग जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एंटी रैगिंग समिति का गठन किया गया है, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
समिति का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में रैगिंग की किसी भी घटना को रोकना और छात्रों के लिए एक सुरक्षित, सकारात्मक एवं समावेशी वातावरण सुनिश्चित करना है।
पत्रकार जितेन्द्र सिंह गौर को मिली अहम भूमिका
स्थानीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौर को इस समिति में मीडिया प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि गौर लंबे समय से छात्र समस्याओं एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को मीडिया के माध्यम से मुखरता से उठाते रहे हैं। उनके इस नए दायित्व से रैगिंग विरोधी अभियान को मीडिया के माध्यम से नई धार मिलने की संभावना है।
9 सदस्यीय समिति में प्रशासन, समाज व छात्र प्रतिनिधि शामिल
प्रभारी कुलसचिव डॉ. सौमित्र तिवारी द्वारा 28 जुलाई 2025 को आदेश क्रमांक 4731/इ.क.सं.वि./2025/सा.प्र.वि. के माध्यम से समिति का गठन किया गया है। समिति में कुल 9 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, संकाय सदस्य, पालक, छात्र प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और अशैक्षणिक कर्मचारी के प्रतिनिधि शामिल हैं।
- एंटी रैगिंग समिति के सदस्य इस प्रकार हैं –
- सिविल प्रशासन से: तहसीलदार, खैरागढ़ (पदेन सदस्य)
- पुलिस प्रशासन से: अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, खैरागढ़
- मीडिया प्रतिनिधि: जितेन्द्र सिंह गौर
- गैर सरकारी युवा संगठन से: शशांक ताम्रकार
- संकाय सदस्य: डॉ. देवमाईत मिंज
- पालक प्रतिनिधि: खुमान यादव
- वरिष्ठ छात्रा प्रतिनिधि: कु. चंदनी पासवान
- नवागत छात्र प्रतिनिधि: समीर चंद साहू
- अशैक्षणिक कर्मचारी प्रतिनिधि: भुनेश्वरी ठाकुर
छात्रहित में सक्रिय भूमिका निभाएगी समिति
विश्वविद्यालय प्रशासन को आशा है कि यह समिति न केवल रैगिंग के मामलों की रोकथाम में सशक्त भूमिका निभाएगी, बल्कि छात्रों में जागरूकता भी फैलाएगी। समिति की बैठकों में समय-समय पर निगरानी, सुझाव एवं सुधारात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि – विश्वविद्यालय प्रशासन
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्र सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और रैगिंग जैसी घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा। समिति की सक्रियता से विश्वविद्यालय को ‘रैगिंग मुक्त कैंपस’ के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!




