श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
इतवारी बाजार में शनिवार को आई बाढ़ के दौरान लापता हुए 20 वर्षीय युवक अमित यादव का शव सोमवार शाम करीब 5.30 बजे नाले के अंतिम छोर से बरामद हुआ। अमित शनिवार को अपने दोस्तों के साथ शीतला मंदिर की छत से बाढ़ के पानी में छलांग लगाकर नहा रहा था। नीचे बहते तेज धार वाले नाले में वह बह गया और लापता हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस की टीम देर रात तक उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह 5 बजे से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो शाम तक चलता रहा। इस बीच इतवारी बाजार स्थित मुर्गा मार्केट क्षेत्र के कुछ युवाओं और स्थानीय लोगों ने जब नाले के अंतिम छोर की तलाशी ली, तो करीब 5.30 बजे अमित का शव वहीं मिला।
अमित यादव अंबेडकर वार्ड निवासी था। छह महीने पहले उसके पिता का निधन हो चुका था। वह मुर्गा दुकान में काम कर अपनी तीन बहनों और मां की जिम्मेदारी निभा रहा था। घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य होने के कारण उसका यूं असमय चला जाना पूरे परिवार के लिए गहरा आघात है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!



