श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी ने विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे संगठन की मर्यादा और अनुशासन को लगातार कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। आकाशदीप ने सवाल उठाया कि देवांगन वर्तमान में संगठन में किस पद पर हैं?
उन्होंने कहा कि मनराखन देवांगन केवल विधायक प्रतिनिधि होने के नाम पर नगर पालिका क्षेत्र तक सीमित हैं, जबकि खैरागढ़ ग्रामीण, छुईखदान और गंडई ब्लॉक में उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। आकाशदीप ने कहा कि कांग्रेस की असली ताकत पंचायत और ग्रामीण स्तर की इकाइयों में है और वे बीते 20 वर्षों से कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
देवांगन लोकप्रियता के लिए ओछी बयानबाजी कर रहे
आकाशदीप ने तंज कसते हुए कहा कि देवांगन विधायक प्रतिनिधि से ज्यादा प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे हैं। वे लोकप्रियता बटोरने के लिए ओछी बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि संगठन का हर कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जनता के बीच रहकर काम कर रहा है।
कठिन परिस्थितियों में मिली कांग्रेस को जीत
आकाशदीप ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ग्रामीण संगठन और कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत क्षेत्रीय विधायक यशोदा वर्मा को जीत मिली। कठिन परिस्थितियों के बावजूद कांग्रेस ने ग्रामीण संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के ईमानदार प्रयासों के बल पर विजय प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से मेहनत की, जिसका प्रमाण यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यक्तिगत रूप से संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपने निवास में धन्यवाद ज्ञापित किया था।
देवांगन पहले अपनी लोकप्रियता देखें
आकाशदीप ने देवांगन को नसीहत दी कि वे पहले ग्रामीण ब्लॉक में आकर जमीनी हकीकत देखें।
पहले अपने ही वार्ड में अपनी लोकप्रियता को समझें, फिर दूसरों पर आरोप लगाएँ,
आकाशदीप ने कहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि मनराखन देवांगन कांग्रेस के उपचुनाव में सक्रिय नहीं रहे, घर में बैठे रहे और अब संगठन पर आरोप लगा रहे हैं।
आकाशदीप ने कहा, अगर वे सच में कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, तो उन्हें संगठन के कर्तव्यों के अनुसार काम करना चाहिए, न कि मंच से बयानबाजी करनी चाहिए।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





