श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाज़ारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन किया। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में यह धरना अंबेडकर चौक पर आयोजित किया गया।
जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि खरीफ सीजन आधा बीत जाने के बावजूद किसानों को समय पर यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार खाद संकट से निपटने में पूरी तरह विफल रही है। मुख्यमंत्री द्वारा पर्याप्त आपूर्ति के दावे सिर्फ़ जुमले साबित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि किसानों को 266 रुपए का यूरिया 1200 रुपए तक और 1350 रुपए वाली डीएपी 2200 रुपए तक निजी विक्रेताओं से खरीदनी पड़ी। इससे किसान कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे हैं। बारिश के इस अहम समय में खाद की कमी से धान, दलहन और तिलहन की फसलों पर बुरा असर पड़ने का खतरा है।
आम आदमी पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि विभाग के उप संचालक को ज्ञापन भी सौंपा। मनोज गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही इस संकट का समाधान नहीं किया तो पार्टी किसानों के साथ मिलकर बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी।
Live Cricket Info