श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
टोलागांव के अधिवक्ता घम्मन साहू द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 32 विद्यार्थियों को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह प्रेरणादायक परंपरा लगातार 19वें वर्ष निभाई जा रही है। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, टोलागांव में आयोजित होगा। घम्मन साहू का यह प्रयास न केवल बच्चों के लिए सम्मान का विषय है, बल्कि पूरे गाँव के लिए एक सकारात्मक संदेश भी देता है।
टोलागांव की माटी में जन्मे घम्मन साहू शिक्षा को लेकर हमेशा गंभीर रहे हैं। उनका मानना है कि सम्मान एक ऐसा माध्यम है, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है और वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं। यह सम्मान पाने के लिए बच्चे लगातार मेहनत करते हैं और शैक्षणिक उपलब्धियों में श्रेष्ठता हासिल करते हैं।
गाँव के बच्चे, अभिभावक, शिक्षक और ग्रामीण जन इस पहल की सराहना करते हैं और इसे समाज के लिए एक मिसाल मानते हैं।
Live Cricket Info