छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से प्रेरित होकर युवाओं ने दिखाया नया जोश
श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ –
हरेली तिहार के अवसर पर करमतरा गांव में इस बार उत्सव कुछ अलग ही अंदाज़ में मनाया गया। परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ कृषि उपकरणों और ट्रैक्टरों की विधिवत पूजा की गई। इसके बाद गांव में 50 से अधिक ट्रैक्टरों की भव्य रैली निकाली गई, जिसने सभी ग्रामीणों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
भिलाई के हरेली कार्यक्रम से मिली प्रेरणा
इस आयोजन की प्रेरणा युवाओं को 24 जुलाई को भिलाई में आयोजित छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के ‘जबर हरेली’ कार्यक्रम से मिली। करमतरा गांव के युवा राकेश साहू ने बताया कि भिलाई कार्यक्रम ने सभी युवाओं में एक नई ऊर्जा भर दी, जिसे गांव के भीतर भी जीवंत करने की ठानी गई।
पोरा तिहार पर और बड़ी रैली की योजना
राकेश साहू ने यह भी बताया कि आने वाले पोरा तिहार में गांव के सभी लोग मिलकर इससे भी भव्य ट्रैक्टर रैली का आयोजन करेंगे। इस बार सहभागिता और भी बड़े स्तर पर होगी और गांव का उत्साह चरम पर रहेगा।
सैकड़ों युवाओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
इस रैली में गांव के सैकड़ों युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। प्रमुख रूप से सुनील निषाद, आकाश, भिवेश, मनीष, नंदकिशोर, जोगेंद्र, कोमल, मोहित, दुर्गादाश, झांगर, होमलाल, प्रकाश, योगेश, चुमलेश, बीजेलाल, राजेंद्र, भूपेन्द्र सहित अन्य युवाओं की सक्रिय भूमिका रही। ग्रामीणों और गणमान्य नागरिकों ने भी इस आयोजन की सराहना की।
Live Cricket Info