श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
गुरु बालकदास समिति के तत्वावधान में 21 सितंबर को गुरु बालकदास जयंती बड़े धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत दिलीप सिंह मंगल भवन से हुई। यात्रा आंबेडकर चौक, इतवारी बाजार और बक्शी मार्ग होते हुए पुनः दिलीप मंगल भवन पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में अखाड़ा, पंथी नृत्य, डीजे और गुरु बालकदास व सतनाम पंथ के प्रतीक जैतखाम की आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता ने आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया।
शोभायात्रा में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, गोपी वर्मा, तेजराम वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सर्व समाज के लोग शामिल हुए। समापन अवसर पर पंथी पार्टी और समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर समिति अध्यक्ष उमेश कोठले ने संरक्षक गुलाब चंदेल, शत्रुघ्न घृतलहरें, कमलेश कोठले, दिलीप लहरें, यशवंत कोठले, पप्पू पात्रे, राजेश बर्मन, आर्यन बेरवंशी और दिनूप्रकाश भारती सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!







