हर राज्य में स्वर्ण कला बोर्ड की स्थापना की उठी मांग, विधायक सुनील सोनी ने कहा– समाज के हर सदस्य के साथ खड़ा हूं
श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ – मोती महल, रायपुर में राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज की एक भव्य एवं गरिमामयी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आए समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने सहभागिता की। “सबका साथ, सबका विकास” की भावना को केंद्र में रखते हुए यह बैठक सामाजिक एकता, संगठनात्मक मजबूती एवं भविष्य की योजनाओं को समर्पित रही।
बैठक में रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने समाज को एकजुट रखने और हर सदस्य के साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि समाज के संगठित प्रयासों से ही विकास संभव है।
🔷 जाति जनगणना में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील
बैठक में राष्ट्रीय संयोजक जयप्रकाश सोनी (बेंगलुरु), अशोक वर्मा (कोलकाता), छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक ए.के. सोनी और संतोष गुप्ता ने सरकार द्वारा कराए जा रहे जाति जनगणना सर्वे में भागीदारी पर जोर देते हुए समाज के सभी सदस्यों से अपील की कि वे सर्वे में “सोनी” जाति का ही उल्लेख करें ताकि समाज की एकता और वैवाहिक रिश्तों की मजबूती बनी रहे।
🔷 उच्च शिक्षा, तकनीकी प्रगति और समाज सेवा पर चर्चा
- बैठक में उपस्थित प्रमुख वक्ताओं ने समाज के उन्नति से संबंधित योजनाएं साझा कीं:
- विजय सोनी ने योजनाबद्ध विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की।
- डॉ. मनीष गुप्ता ने समाज की उपलब्धियां और योगदान का उल्लेख किया।
- सतीश सोनी (भिलाई) ने आपसी सहयोग की भावना से समाज सेवा करने का आह्वान किया।
- विनोद वर्मा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) ने समाज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युग में तकनीकी रूप से सक्षम बनने की प्रेरणा दी।
- हरिशंकर सोनी (पत्रकार) ने समाज के संघर्षों को सामने रखते हुए समाधान के रास्तों पर चर्चा की।
🔷 स्वर्ण कला बोर्ड की स्थापना की मांग
युवा सदस्य नरेंद्र सोनी ने केंद्र सरकार से प्रत्येक राज्य में स्वर्ण कला बोर्ड की स्थापना की मांग की, जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया।
🔷 वैवाहिक संवाद और शिक्षा पर विशेष चर्चा
बैठक में संयुक्त संचालक ए.के. सोनी और संतोष गुप्ता द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्ययोजना प्रस्तुत की गई तथा समाज में आपसी वैवाहिक संबंधों को सशक्त करने के विषय में सदस्यों से विस्तृत चर्चा की गई।
🔷 प्रमुख उपस्थित गणमान्य
इस बैठक में कई क्षेत्रों से आए समाज के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित सदस्य शामिल रहे:
विधायक सुनील सोनी, अंकित सोनी (पुणे), नानकराम सोनी (जयपुर), अवनीश सोनी (संयुक्त संचालक, आईटीआई बिलासपुर), रविकांत सोनी (जिला खनिज अधिकारी), दुर्गा प्रसाद सोनी (सराफा व्यवसायी), डॉ. अखिलेश स्वर्णकार (ऑर्थोपेडिक सर्जन), प्रभात सोनी (जीएसटी अधिकारी), कृष्णकांत सोनी (एजीएम, रायपुर एयरपोर्ट) समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

