श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
डोंगरगढ़ से गंडई की ओर जा रहे एक परिवार की जान आज खैरागढ़ यातायात पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता के कारण बच सकी। ढिमरीन कुआं के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे पति-पत्नी और उनकी छोटी बच्ची सड़क पर गिर पड़े। हादसे में पत्नी अनिता चेलक (22 वर्ष) को सिर पर गंभीर चोट आई।
संयोगवश, उसी समय खैरागढ़ ट्रैफिक पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके से गुजर रही थी। जवानों ने मानवीयता का परिचय देते हुए तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घायलों की मदद के लिए आगे आए। तीनों को तत्काल छुईखदान अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पति और बच्ची सुरक्षित हैं।
इस घटना में खैरागढ़ ट्रैफिक पुलिस की तत्परता और मानवता की सराहना की जा रही है। आमजन और स्थानीय लोग पुलिस की इस सजगता को सराहते हुए कह रहे हैं कि यदि समय पर मदद नहीं मिलती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
Live Cricket Info