26 देशों के पाँच हजार फोटोग्राफरों में टॉप-10 में चयन, ‘श्री फोटो सीरीज’ ने दिलाया पहला स्थान
श्रेयांश सिंह:मुंबई/खैरागढ़
आईपीएफ (पूर्व में भारत की फिल्म परियोजना) द्वारा 29–30 नवंबर 2025 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विश्व के 26 देशों के करीब पाँच हजार फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया। इस वैश्विक मुकाबले के ऑनलाइन सेगमेंट “50 हॉर्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता” में छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ निवासी युवा फोटोग्राफर यथार्थ सिंह गहरवार ने देश–विदेश के हजारों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए टॉप-10 में स्थान बनाया।
मुंबई में हुए फाइनल राउंड में यथार्थ ने अपनी विशेष ‘श्री फोटो सीरीज’ प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
आईपीएफ एशिया और वैश्विक स्तर का सबसे बड़ा कंटेंट फेस्टिवल माना जाता है, जो पिछले 25 वर्षों से फिल्ममेकिंग, फोटोग्राफी और क्रिएटिव आर्ट्स के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता आ रहा है। इससे पहले भी यथार्थ को इसी संस्था द्वारा रजत पदक दिया जा चुका है।
यथार्थ सिंह गहरवार, अधिवक्ता राजेंद्र सिंह गहरवार एवं नीता सिंह गहरवार (पूर्व अधिष्ठाता, नृत्य संकाय, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़) के पुत्र हैं। उन्होंने तिलक विद्यापीठ, पुणे से फोटोग्राफी में स्नातक किया है और वर्तमान में ए.ए.एफ.टी. विश्वविद्यालय, खरोरा (रायपुर) से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं।
उनकी इस उल्लेखनीय सफलता पर क्षेत्रवासियों, कला जगत के शिक्षकों, विद्यार्थियों और फोटोग्राफरों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!




