श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और जनता के मुद्दों को उठाने वाली मिशन संडे टीम ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की।
संयोजक मनराखन देवांगन के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज और शेखर वैष्णव शामिल थे। टीम ने बघेल को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और पिछले डेढ़ साल से चल रहे संघर्ष की विस्तृत जानकारी दी।
स्थानीय मुद्दों पर संघर्ष
टीम ने बताया कि विधायक यशोदा निलांबर वर्मा के निर्देशन में गठित मिशन संडे ने सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सफाई जैसे स्थानीय मुद्दों पर लगातार आंदोलन किए हैं, जिनसे अब तक 60% तक सफलता मिली है।
साथ ही भाजपा सरकार की गलत नीतियों और विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ भी टीम सक्रिय रूप से लड़ाई लड़ रही है।
बघेल से विस्तार से चर्चा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान संगठनात्मक ढांचे, आगामी नगर पालिका चुनाव की रणनीति और जनता के मुद्दों को और तेज़ी से उठाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बघेल ने मिशन संडे टीम की सराहना करते हुए कहा –
“जनता की आवाज को उठाना ही सच्ची सेवा है।”
उन्होंने विधायक यशोदा वर्मा के प्रयासों को भी प्रेरणादायी बताया और मिशन संडे टीम को उत्साहपूर्वक आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
संगठनात्मक मजबूती की जरूरत
इस मौके पर संयोजक मनराखन देवांगन ने कहा कि नगर पालिका चुनाव नजदीक हैं, इसलिए ब्लॉक और शहर स्तर पर संगठन का गठन एवं नियुक्तियां शीघ्र की जाएं, ताकि कांग्रेस भाजपा का मजबूती से मुकाबला कर सके।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!






