श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
विकासखंड छुईखदान के ग्राम पंचायत कुम्हरवाड़ा के आश्रित ग्राम बसंतपुर स्थित प्राचीन बैताल रानी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने गुरुवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण कर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
कलेक्टर चंद्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था और पर्यटन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। मंदिर के पास देवगुड़ी का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सीमेंट बेंच, शौचालय एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य सड़क से मंदिर तक आने वाले मार्ग के दोनों ओर सौंदर्यीकरण कार्य और पेड़ों का रंग-रोगन सुनिश्चित किया जाए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और आकर्षक वातावरण मिले।
कलेक्टर ने कहा कि बैताल रानी मंदिर न केवल आस्था का केंद्र है बल्कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर और आर्थिक लाभ भी बढ़ेंगे।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, जनपद पंचायत सीईओ रवि कुमार, मनरेगा परियोजना अधिकारी सिद्धार्थ सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





