श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर गुरुवार, 25 सितंबर 2025 को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छत्तीसगढ़) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. आशीष शर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर खैरागढ़ डॉ. विवेक बिसेन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव, जिला केसीजी के खिलेश साहू, नवीन चौहान, हंसाराम वर्मा, दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, गृजेश पाल सिंह (स्टोर प्रभारी जिला केसीजी), सुशील वर्मा, मिथलेश्वरी ठाकुर, विनोद रावट, कमलेश त्रिपाठी, सोनिया सिंह, श्वेता सिंह, संजय मेरावी, सतीश कुमार यादव, हरिओम शर्मा, संजय कुर्रे, संतोष देवांगन, कमल नारायण, खेमराज साहू, अभिषेक शर्मा, राजू भूआर्य, तथा विक्की फोटानी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर डॉ. आशीष शर्मा ने सभी फार्मासिस्टों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,
“फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं। वे न केवल मरीजों को सही दवाएं उपलब्ध कराते हैं, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।”
उन्होंने सभी को इस दिन को सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा के साथ मनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दीं और जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





