श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
शहर में शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई, जिसमें लोगों ने विदेशी कंपनियों और उत्पादों का विरोध करते हुए स्वदेशी चीज़ों को अपनाने का संकल्प लिया।
यह रैली गोपीनाथ मंदिर से शुरू होकर इतवारी बाजार तक गई। रास्ते में कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि हमें विदेशी सामान की जगह देश में बने उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों और आम लोगों को स्वदेशी और विदेशी सामान की लिस्ट भी बाँटी ताकि लोग सही पहचान कर सकें कि क्या खरीदना है।
देशी सामान अपनाने की अपील
रैली में आए लोगों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नारे लगाए जैसे –
👉 “स्वदेशी अपनाओ – देश बचाओ”
👉 “विदेशी छोड़ो – भारत को आगे बढ़ाओ”
कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें प्रदीप सिंह, हेमलाल कौशिक, प्राणोती जैन, त्रिवेणी पटेल और मनोज मिश्रा प्रमुख रहे। सभी ने लोगों को बताया कि जब हम स्वदेशी सामान खरीदते हैं, तो हमारे देश के किसान, कारीगर और छोटे व्यापारी मज़बूत होते हैं।
महिलाओं और युवाओं की भागीदारी
कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं की भी अच्छी भागीदारी रही। महिलाओं ने कहा कि वे अब अपने घर में ज़्यादातर स्वदेशी चीज़ें ही इस्तेमाल करेंगी। युवाओं ने कहा कि वे देशी स्टार्टअप और कारोबार को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे।
कार्यक्रम का संचालन
इस रैली का संचालन फुलदास साहू (जिला सह-संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच) ने किया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों का धन्यवाद भी दिया।
लोगों में दिखा जोश और उत्साह
रैली में शामिल लोगों में देशभक्ति का जोश साफ दिखा। कई दुकानदारों ने कहा कि वे अब अपने स्टोर में स्वदेशी सामान को प्राथमिकता देंगे। सोशल मीडिया पर भी रैली की तस्वीरें और वीडियो खूब साझा की गईं।
Live Cricket Info
 CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!
 


 
 
 
 
 




 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
