केसीजी पुलिस को बड़ी सफलता, गिरोह के तार बेमेतरा, दुर्ग व अन्य जिलों से जुड़े
श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ –
केसीजी जिला पुलिस को चोरी और नकबजनी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। गंडई और छुईखदान थाना क्षेत्र में बीते चार महीनों से हो रही चोरियों के 9 मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 12 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी गया कुल 11 लाख 30 हजार रुपये का सामान बरामद किया गया है।
बरामद समान में शामिल हैं
- सोने के मंगलसूत्र, पत्ती, लॉकेट सहित जेवरात – कीमत करीब ₹8 लाख
- चांदी की पायल, लच्छा आदि – कीमत ₹1.5 लाख
- चोरी में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल – कीमत ₹1.5 लाख
- चार मोबाइल फोन – कीमत ₹30,000
- गिरफ्तार आरोपी 3 जिलों से
गिरफ्तार आरोपियों में खैरागढ़, बेमेतरा और दुर्ग जिले के 12 लोग शामिल हैं। इनका आपराधिक नेटवर्क तीन जिलों तक फैला हुआ था। ये लोग रात के वक्त सुनसान ग्रामीण घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वृद्धजनों के घरों को भी नहीं छोड़ा गया।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार:
अशोक (35), दुर्गेश (20), जितेंद्र (30), दुखहरण (40), मंगल (35), प्रकाश (20), राजू (42), रंजीत (32), अजूबा (28), गुलाब (19), बगदी उर्फ फूलचंद (55) और भागवत (48)। सभी आरोपी पारधी गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं।
एक ही तरीके से करते थे वारदात
चोर गिरोह सुनसान मकानों की रेकी कर रात्रि में ताले तोड़ते थे। सभी मामले लगभग एक जैसे तरीके से अंजाम दिए गए थे। पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ की, जिसमें उन्होंने सभी अपराध कबूल किए हैं।
जांच में साइबर सेल की अहम भूमिका
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में केसीजी पुलिस की संयुक्त टीम और साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उनके पास से चोरी का माल बरामद किया गया।
अन्य जिलों में भी दर्ज हैं मामले
पुलिस को जानकारी मिली है कि इन आरोपियों के खिलाफ अन्य जिलों में भी चोरी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
Live Cricket Info