
छत्तीसगढ़ महतारी / खैरागढ़ – नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में आगामी प्री बी.एड. एवं प्री डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभा भवन में किया गया। यह प्रशिक्षण जिला कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा के निर्विघ्न एवं सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता से करें, जिससे परीक्षाएं निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हों। अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी दी कि 22 मई 2025 (गुरुवार) को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्री बी.एड. परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:15 बजे तक जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी, जिसमें 2290 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। वहीं प्री डी.एल.एड. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:15 बजे तक 21 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें 4465 परीक्षार्थी भाग लेंगे। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सुश्री रेणुका रात्रे ने बताया कि व्यापम के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण सभी आर्जवर, उड़नदस्ता दल एवं केन्द्राध्यक्षों को दिया गया है ताकि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण हो।जिला समन्वयक डॉ. जितेन्द्र कुमार साखरे द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी द्विवेदी ने केन्द्राध्यक्षों को सभी परीक्षा केन्द्रों में बिजली, पेयजल एवं बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं जिले के शासकीय स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे। सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र (वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट) तथा काला या नीला बॉलपेन साथ लेकर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

