श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
ग्राम अवेली में आयोजित दो दिवसीय उप-जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति दिनेश वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथियों में क्षेत्रीय जनपद सदस्य खेमराज जैन, सरपंच दुर्गा बाई सेन, पूर्व सरपंच खोमलाल साहू, कमलेश यादव, उप सरपंच गोरेलाल वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ग्रामवासी, संकुल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का आयोजन में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन गोपाल राम साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन पंचराम पटेल द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम
बालिका वर्ग
कबड्डी — प्रथम कामठा
खो-खो — प्रथम करमतरा
रिले रेस — प्रथम जालबांधा
योगा — प्रथम पवनतरा
बालक वर्ग
कबड्डी — प्रथम करमतरा
रिले रेस — प्रथम घानिखुंटा
योगा — प्रथम सलौनी
खो-खो — प्रथम करमतरा
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ग्रामीण खेल प्रतिभा को एक नया आयाम दिया। आयोजन के सफल और अनुशासित संपादन के लिए ग्राम अवेली एवं संकुल शिक्षा परिवार की सराहना की गई।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!




