श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
क्षेत्र में जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर सुमन राज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 जालबांधा की कई महत्वपूर्ण सड़कें अत्यंत खराब स्थिति में हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में तीन प्रमुख मार्गों के तत्काल निर्माण व सुधार की मांग की गई—
खैरागढ़–राजनांदगांव मुख्य मार्ग से ग्राम दपका पहुंच मार्ग का नवनिर्माण।
खैरागढ़–जालबांधा मुख्य मार्ग से ग्राम मुतेड़ा–नवगांव मार्ग पर नई सड़क निर्माण।
खैरागढ़–जालबांधा मार्ग से मंदराकुही होते हुए ग्राम पांडुका तक की जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग।
शताक्षी सिंह के कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर अन्य क्षेत्रों से आए ग्रामीण भी उनसे मिले और अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने प्रत्येक समस्या पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों से तुरंत बात कर समाधान का भरोसा दिया।
उन्होंने संयुक्त कलेक्टर से आग्रह किया कि उल्लेखित सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल कर शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और आवागमन सुविधाजनक हो सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश वर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लखन साहू, गीतांजलि राजेन्द्र देवांगन (सरपंच, नवागांव), दपका से समाजसेवी टैगोर, मंदराकुही से सागर सिंह, मनोज बैद, पिपरिया–खैरागढ़ मंडल अध्यक्ष नित्य शरण सिंह, अजय पटवा (सरपंच प्रतिनिधि एवं वार्ड पंच, मंदराकुही), केसरी नेताम (सरपंच प्रतिनिधि, दपका) तथा राजेन्द्र कुमार टंडन (उपसरपंच, दपका) सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!







