श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय प्राकृत शरण सिंह की जयंती पर नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल व एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया। इस सेवा कार्यक्रम का संयोजन उनके घनिष्ठ मित्र एवं समाजसेवी मंगल सारथी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्व. सिंह के अनुज भागवत शरण सिंह, समाजसेवी गौतम सोनी, शमशुल होदा खान, अनुराग तुरे, राजू यदु, उमेंद पटेल, अमीन मेमन, गोविंद पटेल, उत्तम दशरिया सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अस्पताल प्रशासन से बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन, डॉ. पंकज वैष्णव, डॉ. सिमनकर एवं संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
सूर्य पथ फाउंडेशन में श्रद्धांजलि सभा
दुर्ग स्थित सूर्य पथ फाउंडेशन गणित माध्यम स्कूल में भी स्व. प्राकृत शरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्व. सिंह इस संस्था के फाउंडर मेंबर रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचालक राजेश पवार ने कहा कि “स्व. प्राकृत शरण सिंह सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर, मिलनसार और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के धनी थे। उनके व्यक्तित्व ने सदैव लोगों को जोड़ने और समाज के लिए सोचने की प्रेरणा दी।”
पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान
स्व. प्राकृत शरण सिंह ने भोपाल, बड़वानी, रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव और खैरागढ़ सहित कई शहरों में प्रतिष्ठित अखबारों एवं पत्र–पत्रिकाओं में कार्य किया। उनकी सादगी, ईमानदारी और संवेदनशील लेखन शैली ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान दिलाई।
उनकी जयंती पर किए गए सेवा कार्यों ने समाज में मानवीय संवेदनाओं और उनके प्रेरक व्यक्तित्व की एक मिसाल पेश की।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!


