Saturday, 22 November, 2025
Breaking News

खैरागढ़ में आयोजित SIR प्रशिक्षण शिविर में जुटे कार्यकर्ता, देवांगन ने कहा — आगामी समय में बीएलए की भूमिका होगी निर्णायक

 

 

 

श्रेयांश सिंह:खैरागढ़

प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर रविवार को खैरागढ़ ब्लॉक में सेक्टर प्रभारियों के लिए व्यापक SIR प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने तथा आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए SIR प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रशिक्षण का संचालन मनराखन देवांगन ने किया। उन्होंने SIR के प्रत्येक बिंदु को विस्तारपूर्वक समझाते हुए बताया कि आने वाले समय में बीएलए (BLA) संगठन की रीढ़ साबित होंगे। उन्होंने कहा कि बीएलए सिर्फ बूथ स्तर पर संगठन का चेहरा ही नहीं, बल्कि मतदाताओं से सीधे जुड़ने वाली अहम कड़ी हैं। इसलिए प्रत्येक बीएलए को अपने-अपने बूथ क्षेत्र में नियमित रूप से घर–घर संपर्क अभियान चलाना होगा, मतदाताओं की समस्याओं को समझना होगा और बीएलओ के साथ मिलकर SIR फॉर्म भरवाने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी, ताकि कोई भी पात्र मतदाता नाम सूची से छूट न जाए।

देवांगन ने यह भी कहा कि SIR प्रक्रिया का सही क्रियान्वयन न सिर्फ संगठन की मजबूती बढ़ाएगा, बल्कि बूथ स्तर पर वोट प्रतिशत में वृद्धि भी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को टीम भावना के साथ कार्य करने, बूथवार रणनीति तैयार करने और समय पर फॉर्म भरवाने के लिए प्रेरित किया।

  झुरानदी में बच्चों के विकास के लिए नया आंगनबाड़ी भवन, विक्रांत सिंह ने किया लोकार्पण”

शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं ने भी सुझाव रखे और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से गोलू पाल, उमेश वर्मा, राजेंद्र तिवारी, सत्यवान वर्मा, नित्य शरण सिंह, अल्ताफ अली, संदीप सिरमौर, पुरसोत्तम वर्मा, धन्नू वर्मा, दानी जंघेल, खुमान वर्मा, देवेंद्र पाल तोड़े, चंदन वर्मा, कोमल वर्मा, संतोष वर्मा, दीपक देवांगन, अवध राम वर्मा, पूरन सारथी, अरुण भारद्वाज, अजय देवांग सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About श्रेयांश सिंह - ब्यूरो चीफ ( के.सी.जी. )

मैं श्रेयांश सिंह, खैरागढ़ निवासी हूं। पत्रकारिता में मुझे 10 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में मैं के.सी.जी. (KCG) में ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हूं। समाज से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से उठाना और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य रहा है। जनहित के प्रति मेरी प्रतिबद्धता ने मुझे क्षेत्र में एक विश्वसनीय पहचान दिलाई है।

Check Also

धान खरीदी में लापरवाही पर प्रशासन सख्त, 4 समिति प्रबंधक निलंबित — 50 प्रबंधकों पर FIR की प्रक्रिया शुरू

Follow Us   WhatsApp Channel Join Now Telegram Channel Join Now श्रेयांश सिंह:खैरागढ़ धान खरीदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.