घरेलू उपभोक्ता से लेकर पेट्रोल पंप तक उठा रहे सौर ऊर्जा का लाभ
श्रेयांश सिंह खैरागढ़
प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना ने खैरागढ़ समेत पूरे छत्तीसगढ़ में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। यह योजना न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली खर्च से राहत दे रही है, बल्कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी आत्मनिर्भर बना रही है।
योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ता 1 से 2 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगवाकर भारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से 30 हजार से 60 हजार रुपये तक तथा राज्य सरकार की ओर से 15 हजार से 30 हजार रुपये तक की सहायता दी जा रही है।
इस प्रकार 1 किलोवाट सोलर प्लांट पर उपभोक्ताओं को कुल 45 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। 2 किलोवाट क्षमता पर यह सब्सिडी 90 हजार रुपये तक और 3 किलोवाट या उससे अधिक पर 1 लाख 8 हजार रुपये तक पहुंच जाती है।
सोलर प्लांट की स्थापना लागत औसतन प्रति किलोवाट लगभग 60 हजार रुपये आती है। सब्सिडी मिलने से उपभोक्ताओं का खर्च काफी कम हो जाता है, जिससे उन्हें दीर्घकालिक बचत और आर्थिक मजबूती मिलती है। 1 किलोवाट प्लांट प्रतिमाह 100 से 120 यूनिट तक बिजली उत्पादन करने में सक्षम है।
लोगों की बातें और अनुभव
ईतवारी बाजार निवासी मनीष अग्रवाल ने अपने घर में 5 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया है। पहले उनका मासिक बिजली बिल 2000 से 3000 रुपये तक होता था, लेकिन अब यह घटकर मात्र 500 रुपये रह गया है।
तुरकारीपारा निवासी सुषमा ने कहा कि इस योजना से आम परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है।
वहीं, प्रेमचंद जैन ने अपने घर और दुकान दोनों पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली बिल में भारी कमी लाई है।
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी बदलाव
यह योजना केवल घरों तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी आत्मनिर्भर बना रही है। खैरागढ़ के लालपुर क्षेत्र स्थित भारत पेट्रोल पंप का संचालन अब पूरी तरह सौर ऊर्जा से किया जा रहा है, जिससे संचालन लागत में काफी कमी आई है।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम
सौर ऊर्जा के उपयोग से न केवल उपभोक्ता बिजली बिल में राहत पा रहे हैं, बल्कि प्रदूषण कम करने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में भी योगदान दे रहे हैं। यह योजना आर्थिक मजबूती और पर्यावरण संरक्षण, दोनों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
संभावित हेडिंग विकल्प:
- सौर ऊर्जा से खैरागढ़ में आत्मनिर्भरता, घर और व्यवसाय को मिल रही नई रोशनी
- प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से घरों और व्यापार में बिजली खर्च हुआ कम
- खैरागढ़ में ऊर्जा क्रांति, सौर प्लांट से घर से पेट्रोल पंप तक आत्मनिर्भरता
- सौर ऊर्जा से खैरागढ़ में बिजली बिल आधा, बढ़ी बचत और हरित ऊर्जा का प्रसार
Live Cricket Info