श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
लगातार हुई अतिवृष्टि से खरीफ सीजन की सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। मंगलवार को ग्राम पंचायत सलौनी सहित आसपास के गांवों के किसान हाथों में खराब हुई फसल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बीमा कंपनी से मुआवजा दिलाने की मांग की।
किसानों ने बताया कि सोयाबीन की फसल कटाई योग्य थी, लेकिन लगातार भारी बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। दीपावली जैसे बड़े त्योहार नजदीक हैं, ऐसे में परिवार आर्थिक संकट में है।
किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनी और कृषि विभाग के टोल-फ्री नंबर पर बार-बार संपर्क करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। मजबूर होकर वे कलेक्टर दरबार पहुंचे।
कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल निरीक्षण कर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।
जनपद सदस्य खेमराज जैन ने कहा कि उनके क्षेत्र के सातों गांवों में सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि से पूरी तरह बर्बाद हो गई है। उपसरपंच पुराणिक वर्मा, खेमलाल धर्मेंद्र, खेलन वर्मा, मल्लू वर्मा, ईश्वरी कोसरे, जगतराम साहू, प्यारेलाल नागवंशी, दीपक वर्मा, छबि लाल साहू समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!






