अब घर बैठे होगी रजिस्ट्री, नामांतरण भी होगा आसान —मंत्री लखनलाल देवांगन
श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ – रजिस्ट्री और नामांतरण जैसे जटिल कार्य अब होंगे बेहद आसान। शासन द्वारा शुरू की गई “रजिस्ट्री की 10 क्रांतियाँ” को लेकर खैरागढ़ के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन उपस्थित रहे। उन्होंने इसे “जनसामान्य के हित में ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी पहल” बताया।
डिजिटलीकरण से शासन में पारदर्शिता और सुगमता
मंत्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप शासन व्यवस्था को पारदर्शी और जनकेंद्रित बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी दिशा में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के नेतृत्व में रजिस्ट्री प्रक्रिया में 10 जनकल्याणकारी सुधार लागू किए गए हैं, जिससे फर्जी रजिस्ट्री पर लगाम, ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा और नामांतरण की जटिलता से मुक्ति संभव हो सकेगी।
सांसद संतोष पाण्डेय बोले – यह बदलाव नहीं, प्रशासनिक क्रांति है
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा, “ये कार्यशालाएं बदलाव की शुरुआत होती हैं। इससे आम नागरिक न केवल जानकारी से सशक्त होते हैं, बल्कि नई व्यवस्था का लाभ भी उठा पाते हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए 370 हटाने, दंड संहिता में बदलाव, डिजिटलीकरण जैसे ऐतिहासिक निर्णयों की सराहना की और रजिस्ट्री सुधारों को आमजन के लिए बड़ी राहत बताया।
कलेक्टर ने दी 10 क्रांतियों की जानकारी
कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बताया कि 3 मई 2025 को मुख्यमंत्री के हाथों इन 10 सुधारों का शुभारंभ हुआ, जिनका मुख्य उद्देश्य है – पारदर्शी, सरल और डिजिटल पंजीयन सेवाएं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को पंजीयन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और साथ ही फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा।
ये हैं रजिस्ट्री की 10 क्रांतियाँ:
- आधार आधारित सत्यापन – पंजीयन के समय क्रेता-विक्रेता की पहचान बायोमेट्रिक माध्यम से होगी, जिससे फर्जी रजिस्ट्री रुकेगी।
- रजिस्ट्री खोज व डाउनलोड सुविधा – खसरा नंबर डालते ही पिछले सभी लेनदेन एक क्लिक में उपलब्ध।
- ऑनलाइन भारमुक्त प्रमाण पत्र – संपत्ति पर ऋण या विवाद की जानकारी अब ऑनलाइन।
- कैशलेस शुल्क भुगतान – स्टांप व रजिस्ट्री शुल्क अब नेटबैंकिंग, UPI आदि से एकसाथ।
- व्हाट्सएप अपडेट सेवा – रजिस्ट्री की जानकारी, अलर्ट और प्रतियां व्हाट्सएप से।
- डिजीलॉकर सुविधा – दस्तावेज अब सुरक्षित डिजिटल फॉर्म में भी उपलब्ध।
- स्वतः दस्तावेज निर्माण – ऑनलाइन विवरण भरते ही दस्तावेज स्वतः तैयार।
- घर बैठे स्टांप दस्तावेज निर्माण – रेंट एग्रीमेंट, शपथ पत्र आदि अब ऑनलाइन स्टांप सहित।
- घर बैठे रजिस्ट्री सुविधा – प्रारंभिक 10 दस्तावेजों के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन।
- रजिस्ट्री के साथ स्वतः नामांतरण – रजिस्ट्री के बाद राजस्व रिकॉर्ड में स्वतः नाम दर्ज होगा।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
कार्यशाला में सांसद श्री संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार, उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, सीईओ श्री प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र ठाकुर, एसडीएम श्री टंकेश्वर साहू, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इन सुधारों को जनहित में अत्यंत उपयोगी बताते हुए सरकार की इस पहल की सराहना की।
“रजिस्ट्री की 10 क्रांतियाँ” न केवल एक प्रशासनिक सुधार है, बल्कि यह जनसाधारण की भूमि संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान है। अब फर्जी रजिस्ट्री, लंबी प्रक्रिया और भ्रष्टाचार की शिकायतों से मुक्ति मिलेगी। यह छत्तीसगढ़ सरकार की ई-गवर्नेंस की दिशा में एक निर्णायक उपलब्धि है।
Live Cricket Info