
छत्तीसगढ़ महतारी / खैरागढ़ – खैरागढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जिसमे केसीजी जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे गंडई क्षेत्र के भूर्भुसी जिला पंचायत क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा के कद्दावर नेता विक्रांत सिंह को अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए लगातार मांग उठ रही थी. खबर मुताबिक कार्यकर्ताओ सहित अन्य लोगो की मंशा यह है की सत्ता धारी भाजपा के प्रतिनिधि चुनने से क्षेत्र के विकास की गति बढ़ेगी. विपक्षी दल के विधायक होने के कारण क्षेत्र का विकाश ठीक से नहीं हो पा रहा है.यदि सत्ताधारी दल के बड़े नेता यहां से चुनाव लड़ेंगे तो राज्य व केंद्र सरकार के योजना का लाभ सीधे क्षेत्र को मिलेगा.विक्रांत सिंह को गंडई क्षेत्र सहित खैरागढ़ विधानसभा मे सबसे सक्रिय नेताओं मे माना जाता है.स्पष्ट कार्यशैली,आसान पहुंच एवं आमजनता से उनका सीधा जुड़ाव के कारण लोकप्रिय माने जाते है.भूर्भुसी क्षेत्र में यदि वे चुनाव लड़ते है तो भाजपा को फायदा मिल सकता है साथ ही भूर्भुसी क्षेत्र की जनता को सत्ताधारी दल के नेता को चुनने से फायदा देखने को भी मिल सकता है बहरहाल भूर्भुसी क्षेत्र से उनके जिला पंचायत चुनाव लड़ने का कयास लगाया जा रहा है।