छत्तीसगढ़ महतारी / खैरागढ़ – केसीजी जिले के अंतर्गत आने वाले वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम रामपुर में पटेल (मरार) समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ शाकम्भरी जयंती धूमधाम से मनाई गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत उपस्थित हुए श्री सिंह के गाँव पहुचते ही बाजे – गाजे के साथ व स्थानीय महिलाओ द्वारा अपने बाड़ियों में उगाने वाले फूलगोभी, मटर, पत्ता गोभी व अन्य सब्जी भेटकर मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है जिसमे जल जीवन मिशन के तहत कांग्रेस सरकार द्वारा रुके हुए विकास कार्य को भाजपा सरकार द्वारा तेज गति से कार्य कराया जा रहा है वही हर घर जल पहुचाने की मंशा से सरकार कार्य कर रही है व हरेक गाँव तक शुद्ध जल की व्यवस्था करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हर गाँव में पानी टँकी का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है व छूटे हुए गावो को भी जल्द से जल्द कार्य पूरा हो इसके लिये प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पटेल समाज द्वारा आयोजित माँ शाकम्भरी जयंती के आयोजन के लिए समाज के सभी प्रमुखो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ शाकम्भरी, माँ अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का अवतार है उन्होंने कहा कि जिले सहित पूरे प्रदेश में माँ शाकम्भरी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है श्री सिंह ने पटेल समाज की प्रशंसा करते हुए इसे एक संगठित व सषक्त समाज बताया इस दौरान शत्रुहन साहू, ललित सोनी, मनोज अग्रवाल सहित भाजपाई व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।