श्रेयांश सिंह खैरागढ़
ग्राम लिमतरा में स्थित प्राथमिक शाला का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है। स्कूल की छत से लगातार पानी टपक रहा है और कई जगहों पर छत का ऊपरी हिस्सा गिर चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर छत धीरे-धीरे नीचे खिसक रही है, जिससे बच्चों की जान पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था
हाई स्कूल में अस्थायी व्यवस्था
सुरक्षा को देखते हुए बच्चों को फिलहाल हाई स्कूल भवन में बैठाया जा रहा है। हालांकि, वहां भी बच्चों को सीढ़ियों से चढ़ने-उतरने में दिक्कत हो रही है और गिरने का खतरा बना हुआ है। इससे बच्चों और शिक्षकों दोनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सरपंच ने जताई नाराजगी
ग्राम के सरपंच डिकी हरिलाल वर्मा ने बताया,
“पिछले पांच साल से हम नए भवन की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में कई बार जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
उन्होंने कहा कि प्राथमिक शाला की जर्जर हालत के कारण बच्चों को मजबूरी में हाई स्कूल भवन में भेजना पड़ रहा है, जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों की मांग – जल्द बने नया भवन
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नए भवन का निर्माण किया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से हो सके और कोई बड़ा हादसा न हो।
जिला शिक्षा अधिकारी का बयान
जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी ने कहा,
“मैं स्वयं वहां गया था और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करवाई है। हाई स्कूल भवन में बच्चों के लिए पर्याप्त जगह है। नए भवन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है और जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू होगा।”
Live Cricket Info