श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
महात्मा गांधी नरेगा योजना में समय-समय पर पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब विकासखंड खैरागढ़ की सभी 114 ग्राम पंचायतों में QR कोड चस्पा किए गए हैं। इन QR कोड्स की मदद से ग्रामीण आसानी से योजना अंतर्गत संचालित कार्यों और खर्च की जानकारी अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकेंगे।
खैरागढ़ ब्लॉक में महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्रामीणों के आजीविका उपार्जन का सशक्त माध्यम बनी हुई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक लगभग 5 लाख मानव दिवस सृजित कर पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। शासन स्तर पर तैयार की गई कार्ययोजना के आधार पर आगे भी विभिन्न अभिसरण योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों के लिए नए रोजगार सृजन किए जाएंगे।
राज्य कार्यालय महात्मा गांधी नरेगा परिषद के निदेशानुसार इस QR कोड पहल की शुरुआत की गई है। यह QR कोड संबंधित पंचायत भवन और प्रमुख स्थानों पर चस्पा किए गए हैं। ग्रामीणजन इन कोड्स को स्कैन कर योजना में जारी सभी कार्यों की जानकारी, खर्च का विवरण और प्रगति की स्थिति रियल टाइम देख सकेंगे। इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और ग्रामीणों को सही जानकारी तक सीधा पहुंच मिलेगी।
विकासखंड खैरागढ़ के अधिकारियों ने बताया कि यह पहल ग्रामीण समुदाय में जागरूकता और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके माध्यम से न केवल योजना की कार्यप्रणाली मजबूत होगी, बल्कि ग्रामीणों का भरोसा भी बढ़ेगा।
इस कदम से नरेगा योजना में भ्रष्टाचार रोकने, सही समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और काम की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद मिलेगी। ग्रामीणों ने भी QR कोड व्यवस्था का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने गांव में हो रहे काम की जानकारी सीधे मोबाइल पर मिलेगी और किसी भी गड़बड़ी की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दी जा सकेगी।
विकासखंड अधिकारी ने यह भी बताया कि आने वाले समय में QR कोड आधारित यह प्रणाली और अधिक सशक्त की जाएगी। इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में QR कोड को अपडेट करते हुए नए कार्यों की जानकारी लगातार जोड़ी जाएगी। इस पहल के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
अब ग्रामीणों के हाथ में नरेगा कार्यों की पूरी जानकारी, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में खैरागढ़ ब्लॉक ने उठाया अहम कदम।
Live Cricket Info