श्रेयांश सिंह खैरागढ़
सतनामी समाज के शूरवीर एवं गौरव, राजा गुरु बालकदास की जयंती 21 सितंबर को जिले में भव्य रूप से मनाई जाएगी। इसको लेकर रविवार 7 सितंबर को खैरागढ़ के विश्राम गृह में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन गुरु बालकदास समिति, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठ जनों ने आगामी जयंती समारोह की रूपरेखा पर चर्चा की और इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जयंती अवसर पर समाज की संस्कृति, इतिहास और गुरु बालकदास जी के जीवन आदर्शों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पोस्टर विमोचन के साथ ही समिति ने समाज के सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
गुरु बालकदास समिति ने बताया कि यह जयंती समारोह समाज की एकता और गौरव का प्रतीक होगा। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से आयोजन में सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।
Live Cricket Info