श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, केसीजी जिले के ग्राम पंचायत बाजार अतरिया में जल संरक्षण और संवर्धन हेतु “मोर गांव—मोर पानी” महाअभियान की शुरुआत की गई। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल समेत जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नागरिकगण एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में जल संरक्षण को लेकर शपथ ली गई।
महिलाओं द्वारा जल कलश यात्रा और पूजा अर्चना
महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर वाटर हार्वेटिंग के लिए चिन्हांकित जगह में विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्यगण, सरपंच एवं पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कलेक्टर का संदेश
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन जागरूकता अभियान को सघन रूप में चलाएं और हर व्यक्ति को दैनिक जीवन में पानी बचाने की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने रेनवाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य रूप से अपनाने की अपील की, जिससे कि भूजल स्तर में सुधार लाया जा सके। उन्होंने जिले के सभी विभागों एवं आमजन से अपील की कि वे श्रमदान के माध्यम से जल संरक्षण एवं संवर्धन और पौधारोपण के कार्य को एक जन आंदोलन का रूप दें।
विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष अभियान
जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “मोर गांव—मोर पानी” को लेकर जिला स्तरीय विशेष महाभियान चलाया जाएगा। इसके तहत श्रमदान कर 5000 से अधिक सोखता गड्ढा तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृहद रूप से पौधारोपण का कार्य भी किया जाएगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवीगण, वरिष्ठ नागरिकगण, मीडिया कर्मीगण एवं अधिकारी—कर्मचारी सहित जनमानस की सहभागिता रहेगी।
यह पहल जल संकट से निपटने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पूरे जिले में जल संरक्षण की संस्कृति को बढ़ावा देगी।
Live Cricket Info